बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील है सरकार : ई. अशोक कुमार यादव

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील है सरकार : ई. अशोक कुमार यादव


*उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों को नशा मुक्ति का दिलाया शपथ

*कहा हर विद्यालय में एक युद्ध नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

मीरजापुर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक कुमार यादव ने कहा है कि बाल संरक्षण के प्रति सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इसके लिए कड़े कानून के साथ-साथ निरंतर अभियान चलाकर बाल संरक्षण की दिशा में विविध कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि बाल संरक्षण को रोका जा सके। वह शुक्रवार को फतहां स्थित चौधरी चरण सिंह अतिथि गृह में पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आसपास किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि की दुकान ना हो इसके लिए 100 मीटर की दूरी निर्धारित करने के साथ-साथ सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। मेडिकल की दुकानों पर भी जो विद्यालयों के आसपास हैं नशे की सिरप इत्यादि ना हो इसके लिए कैमरे लगाए जाने के साथ ही साथ निर्देशित किया गया है कि बच्चों का विशेष ख्याल रखा जाए, ताकि वह नशे के चंगुल में ना फंसने पाएं। उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर 12 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक एक विशेष अभियान "हर विद्यालयों में एक युद्ध नशे के विरुद्ध" चलाया जा रहा है। इसी के तहत नगर के राजस्थान इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस अवसर पर छात्रों के बीच नशा मुक्ति पर चर्चा करते हुए उन्हें शपथ दिलाया गया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य द्वारा बताया गया कि बाल किशोरों के संरक्षण के लिए सरकार ने कई कदम उठा रखे हैं तथा इनके संरक्षण के प्रति सरकार गंभीर और संवेदनशील भी है। पत्रकारों से मुक्ती होने से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य इंजीनियर अशोक कुमार यादव ने जिला मंडलीय अस्पताल के महिला एवं चिल्ड्रन वार्ड का निरीक्षण किया है। जहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए सफाई व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की निर्देश दिए। अस्पताल के वार्ड में मक्खियों और मच्छरों को देख उन्होंने सफाई के साथ-साथ दवा के छिड़काव की भी बात कही। तत्पश्चात उन्होंने बाल संरक्षण गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। इस मौके पर उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण ईकाई पंकज शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती डा मंजू यादव मौजूद रही हैं।

Next Story
Share it