यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को बंद रहेंगे बाजार…

  • whatsapp
  • Telegram
यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को बंद रहेंगे बाजार…
X

बचपन एक्सप्रेस: आराधना मौर्या

लखनऊ, 01 सितम्बर- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास की योजनाओं को गति देने के लिये अब साप्ताहिक बंदी सिर्फ रविवार को ही रखने का फैसला लिया है। अब अनलॉक-4 में राज्य में बाजार सुबह नौ से रात नौ बजे तक खोलने का फैसला किया गया है। मंगलवार को लखनऊ में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद सीएम योगी ने यह फैसला लिया है।

सरकार के इस फैसले के बाद हफ्ते में 6 दिन लोगों को बाहर निकलने की छूट होगी। हालांकि रविवार के दिन लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम योगी ने इस बाबत अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इससे पहले सरकार की ओर से मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को प्रदेश में अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की थी। नई नियमावली के तहत 21 सितंबर से प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 लोगों की सहभागिता की इजाजत दे दी गई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला किया था। इसके तहत शुक्रवार रात से रविवार तक पूरा लॉकडाउन लगाया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब प्रदेश में हर जगह पर बाजार केवल रविवार को बंद रहेगा। रविवार छोड़ बाकी दिन 12 घंटे यानी सुबह नौ से रात नौ बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म कर दी है। अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब प्रदेश भर में छह दिन बाजार और प्रतिष्ठान खुलेंगे। दुकानें आदि खुलने के समय प्रतिदिन सुबह नौ से रात नौ बजे तक होगा। वहीं, रविवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी रहेगी।

Next Story
Share it