UPTET: जल्द आएगी आंसर की , विभाग ने दी जानकारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
UPTET: जल्द आएगी आंसर की , विभाग ने दी जानकारी

राज्यभर में बुधवार 8 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET - Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) का आयोजन किया गया। परीक्षा खत्म होते ही अभ्यर्थियों को आंसर-की और उसके बाद परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसलिए विभाग के अधिकारी का कहना है कि चूंकि परीक्षा होने में पहले ही देर हो चुकी है, अब इसकी आंसर-की और परिणाम में ज्यादा समय नहीं लगाया जाएगा। विभाग ने कम समय में परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि यूपीटीईटी 2019-20 की आधिकारिक आंसर-की परीक्षा के 6 दिनों के अंदर 14 जनवरी 2020 तक जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी 17 जनवरी तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम 31 जनवरी को अंतिम रूप से संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी।

Next Story
Share it