वाराणसी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वाराणसी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Aarti: Bachpan Express

वाराणसी एयरपोर्ट यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है| बताया जा रहा है कि यह सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली मुंबई के हवाई अड्डे की तरह कड़ी होगी ।यात्रियों के लगेज को चेक करने के लिए इनलाइन एक्सरे मशीन लगाई जाएगी ।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ती यात्रियों की संख्या के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है 45 सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग पर भेजा गया है जो वापस लौटने के बाद मोर्चा संभालेंगे । इधर कुछ दिनों से वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है यही कारण है कि नागरिक विमानन ब्यूरो प्रशासन के मन में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है|

अब तक यात्रियों को लगेज लाइन लगा कर चेक कराना पड़ता था लेकिन नई मशीन लगने के बाद 1 मिनट में 22 बैग की चेकिंग हो सकेगी एक्सरे मशीन के जरिए बैग में प्रतिबंधित बम विस्फोटक को यह मशीन पकड़ लेगी।

इन्हीं वजहों से इन मशीनों को लगाने की कवायद तेज हो गई है ।यात्रियों के लगेज की जांच मशीन चार चरणों में करेगी । पहले लेवल में हाई स्पीड जांच कंप्यूटर और एक्सरे मशीन करेगी उसके बाद तरल पदार्थ पावर बैंक या संवेदनशील पदार्थ की जांच होगी ।

डॉग स्क्वायड दस्ता मौजूद रहेगा मसलन सिस्टम ऐसा होगा कि प्रतिबंधित सामान की इंट्री का लेवल शून्य किया जा सके।

Next Story
Share it