वाराणसी प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
वाराणसी प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर

आरती : बचपन एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अब वायु प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर आ गया है हालांकि सोमवार को लखनऊ पहले स्थान पर था सर्वाधिक दूषित शहरों के लिस्ट में राजधानी दिल्ली के मुकाबले प्रदेश के ज्यादातर शहरों में एक्यू आई बहुत ज्यादा देखने को मिला ।

सोमवार को लखनऊ देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 रिकॉर्ड किया गया जो मंगलवार को 25 यूनिट कम 269 रिकॉर्ड किया गया वहीं वाराणसी में 276 रिकॉर्ड किया गया इससे साफ पता चलता है कि इन शहरों की हवाएं अब सांस लेने योग्य नहीं रह गई|

दिल्ली सहित विभिन्न शहरों का एक्यू आई औसत से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया । जिसमें मंगलवार को राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण 207 मुजफ्फरनगर 256 मुरादाबाद 256 मेरठ 238 गाजियाबाद 236 ग्रेटर नोएडा 228 नोएडा 210 व बागपत में205एक्यू आई रिकॉर्ड किया गया ।

हालांकि मौसम में बदलाव ने लोगों को कुछ राहत दिलाई है,सोमवार को आसमान में बादल छाने के चलते दूषित हवायें ऊपर की ओर नहीं जा पा रही थी इसके चलते हवाओं में प्रदूषकों की मात्रा बढ़ गई थी । मंगलवार को बादल छटने व हवाओं के कारण प्रदूषण विघटित हो गया इससे एक्यू आइ के स्तर में कुछ कमी आई है ।

Next Story
Share it