विदेशी सांसदों की जम्मू कश्मीर यात्रा पर विपक्ष ने सरकार को घेरा....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
विदेशी सांसदों की जम्मू कश्मीर यात्रा पर विपक्ष ने सरकार को घेरा....

Aarti: विपक्ष का कहना है कि सरकार जम्मू कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना रही है, गौरतलब है कि यूरोप के कुछ देशों के सांसदों को जम्मू कश्मीर में जाने के सवाल पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है| विपक्ष ने साफ कर दिया है कि सड़क से संसद तक इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देने होंगे|

संसद के आगामी शीत सत्र में विपक्ष ने अपने सांसदों के जम्मू कश्मीर जाने पर पाबंदी और विदेशी सांसदों की मेहमान नवाजी को लेकर सियासी हंगामे के इरादों का संकेत भी दे दिया है| जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए गए थे तब अपने देश के कुछ सांसद और नेताओं को वहां जाने की इजाजत सरकार नहीं दे रही थी |

जबकि यूरोपीय देश के 23 सदस्य सांसदों को सरकारी मेहमान बनाकर श्रीनगर भेजा गया इसी बात का विपक्षी दलों को सबसे ज्यादा एतराज है| विपक्ष का मानना है कि यूरोपीय सांसदों का जम्मू कश्मीर में भ्रमण करना हमारे देश में दखलअंदाजी के समान है| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनंत शर्मा के अनुसार सरकार का यह पीआर एक्सरसाइज गलत सलाह पर आधारित है|

इसमें शामिल कई विदेशी सांसदों की विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है और वे अपने देश की मुख्यधारा की कूटनीति के प्रतिकूल विचार रखते हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर में यूरोपीय सांसदों को सैर सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत नहीं है लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेज दिया जाता है|

यह बड़ा ही अनोखा राष्ट्रवाद है| सरकार का कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने तो यूरोपीय देशों के इन सांसदों की यात्रा का प्रबंधन करने वाले एनजीओ पर भी सवाल उठाए हैं| कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ दलों ने जंतर मंतर पर एक विरोध सभा आमंत्रित कर शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का अपना इरादा साफ कर दिया है ।

Next Story
Share it