जमीन पर गिरा पैराशूट को देखकर परेशान हुए ग्रामीण, बताने लगे कोरोना फैलाने वाला यंत्र

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जमीन पर गिरा पैराशूट को देखकर परेशान हुए ग्रामीण, बताने लगे कोरोना फैलाने वाला यंत्र

सरायकेला. जिले के तिरुलडीह थानाक्षेत्र के लेटेमदा गांव में तालाब में बड़ा सा बैलून मिलने से हड़कंप मच गया. बैलून पैराशूट जैसा दिखाई पड़ा. यह बात जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते सैकड़ों लोग तालाब के पास जुट गये. लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. कोई बम, तो कोई कोरोनावायरस फैलाने वाला यंत्र बताने लगे. डरे-सहमे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने जब्त किया सामान

ग्रामीणों की सूचना पर तिरुलडीह थानाप्रभारी सुभाषचंद्र सिंह दल-बल के साथ तालाब के पास पहुंचे. और बैलून समेत अन्य सामानों को इकट्ठा कर जब्त कर लिया. कुछ सामान पानी में गिरे हुए थे.

पुलिस ने बांस के डंडे व रस्सी के सहारे उन्हें तालाब से बाहर निकाला. ये यंत्र और उसकी किट जैसी चीजें हैं. इस पर "India Meteorological Department" लिखा हुआ पाया गया है और पता लोदी रोड न्यू दिल्ली लिखा हुआ है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के होने का अनुमान तिरुलडीह थानाप्रभारी सुभाषचंद्र सिंह ने कहा कि बरामद समान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के लग रहे हैं. ऐसा अनुमान है कि इसे मौसम संबंधी जानकारी के लिए एक्सपेरिमेंट के तहत छोड़ा गया हो. इंटरनेट पर सर्च करने पर इसी बात का पता चला है. थानाप्रभारी ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई. आगे उनके आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सभी सामानों को थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया है.

Next Story
Share it