विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: विनेश फोगाट को मिला मुश्किल ड्रॉ

  • whatsapp
  • Telegram
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: विनेश फोगाट को मिला मुश्किल ड्रॉ
X

राजश्री सिंह
भारत की पदक के प्रबल दावेदार विनेश फोगाट को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कड़ा ड्रॉ मिला है और उन्हें पहले दौर में ही ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सोफिया मैटसन से भिड़ना होगा । विनेश ने विश्व चैंपियनशिप में छह बार की पदक विजेता सोफिया को पिछले महीने पोलैंड ओपन में हराया था, लेकिन यहां पहले दौर में स्वीडन की इस दमदार प्रतिद्वंद्वी का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।यूरोपीय चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीतने वालीं 29 साल की सोफिया भारतीय उम्मीदों की राह में बड़ा रोड़ा है। वह 55 किग्रा में विश्व में पांचवें नंबर पर हैं जो गैर ओलिंपिक भार वर्ग है। विनेश 53 किग्रा में छठे नंबर पर हैं और अगर वह सोफिया को हराने में सफल रहती हैं तो उन्हें 55 किग्रा में विश्व में नंबर दो और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मायु मुकैदा का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर जीत दर्ज करने के बाद विश्व में नंबर एक और पिछली बार की उप विजेता सराह एन हिल्डरब्रांट क्वॉर्टर फाइनल में इस भारतीय को चुनौती दे सकती हैं।

Next Story
Share it