Ind Vs SA: 26वां टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के 21वे खिलाडी बने विराट कोहली

  • whatsapp
  • Telegram
Ind Vs SA:  26वां टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के  21वे खिलाडी बने विराट कोहली
X



सृष्टि पांडेय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमे विराट कोहली ने शतक लगाकर अपना 26 वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है |

कोहली ने नाबाद 183 गेंदों में 104 रन बनाये हैं. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने 26 शतक पूरे कर दुनिया के २१वें नंबर के खिलाडी जबकि भारत के चौथे खिलाडी बन गए हैं |

बता दें की कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने यह कर दिखाया था |

आपको बता दें की विराट कोहली ये 19 वा शतक है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है . पोंटिंग ने भी बतौर टेस्ट कप्तान 19 शतक लगाए थे|

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 टेस्ट शतक जड़े है जो की अभी तक टॉप पर हैं और विराट कोहली दुसरे नंबर पर कायम हैं|

Tags:    cricket
Next Story
Share it