अमृता प्रीतम एक भारतीय उपन्यासकार, निबंधकार और कवि थीं , जिन्होंने पंजाबी और हिंदी में लिखा था। उन्हें पहली प्रमुख महिला पंजाबी कवि, उपन्यासकार, निबंधकार और पंजाबी भाषा की 20 वीं सदी की अग्रणी कवि माना जाता है, जिन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा के दोनों ओर समान रूप से प्यार किया जाता है।