अन फ्रीडम भारत में बैन है पर नेत्फ्लिक्स पर उपलब्ध है

ये फिल्म कहानी है ऐसे पात्रो की जो समलैंगिक है और साथ रहना चाहते है \ पर समाज और उनका परिवार उनको साथ रहने नहीं देता \ हद तो तब होती है जब एक बाप अपनी बेटी को अपने सामने रेप करवाता है कि उसका सेक्सुअल ओरिएंटेशन बदल जाए \
काम सूत्र भी भारत में बैन है
ये फिल्म कहानी है एक ऐसे राजा की जो दासी से प्यार करता है और उसके लिए अपनी रानी को छोड़ता है \ ये कहानी है ऐसे दासी की जो जानबूझ कर अपनी दोस्त रानी को उसके राजा को अपना बना कर उतरन भेट करती है क्योंकि उसने बचपन से रानी की उतरन पहना था \
फायर कहानी है दो औरतो की
फायर फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने दो ऐसी औरतो की कहानी बयां की है जिनके पति सेक्स को सिर्फ अपने जिस्म की भूख तक रखते है \ औरत की चाहत का पता न चल पाने के कारण उनके घर की दोनों औरते एक दुसरे के करीब आ जाती है पर अंत काफी रोमांचक है \
फायर की अगली कड़ी वाटर
फायर की तीन कड़ी थी , फायर , वाटर और एर्थ \ पर फायर और एर्थतो बन गयी पर वाटर बनाने के लिए विरोध के बीच उन्होंने श्रीलंका में जा कर इसे पूरा किया \ ये फिल्म बाल विधवा के उपर है जो काशी क्षेत्र में था \ इस कारण इसका काफी विरोध हुआ \
बैंडिट क्वीन फिल्म का विरोध
शेखर कपूर की इस फिल्म का एक जाति के लोगो ने विरोध किया क्योंकि उस जाति के लोगो के उपर अत्याचार का आरोप लगा था \ इस फिल्म में फूलन के न्यूड सीन के कारण भी काफी विवाद रहा पर कुल मिला कर फिल्म लोगो के उपर एक छाप छोड़ने में कामयाब रहती है \