क्या 21 दिन के बाद और आगे बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, सरकार ने दिया जवाब

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
क्या 21 दिन के बाद और आगे बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, सरकार ने दिया जवाब

कोरोना वायरस के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है जिसके दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाएं ही जारी हैं, यहां तक कि बस, ट्रेन और विमान सेवाएं भी 14 अप्रैल तक बंद हैं। वहीं, ऐसी कई खबरें सामने आई थीं कि सरकार इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है, जिसपर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का बयान आया है।

लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं- राजीव गौबा

लॉकडाउन आगे बढ़ाने की खबरों पर सोमवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। राजीव गौबा ने कहा, 'मैं ऐसी रिपोर्ट्स पढ़कर हैरान हूं, लॉकडाउन को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।' इसके पहले, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावह स्थिति के बारे में बताते हुए सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी। पीएम ने कहा था कि आप अपने घरों में रहिए, जान है तो जहान है।

Next Story
Share it