ऑनलाइन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली द्वारा विजेता चयन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ऑनलाइन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली द्वारा विजेता  चयन किया गया

धनबाद

समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 1 अप्रैल 2020 दिन बुधवार जैसा कि हम जानते हैं समाधान टीम और धनबाद पुलिस द्वारा इस लोक डाउन को नजर रखते हुए घर बैठे ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 ड्राइंग प्रतियोगिता मैं सैकड़ों प्रतिभागियों में से निर्णायक मंडली ने प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया ज्यादातर प्रतिभागियों ने वायरस की वजह से फैली महामारी पर आधारित पेंटिंग्स बनाएं बहुत से लोगों ने आकर्षक पेंटिंग बनाकर भेजा है प्रतियोगिता इतनी जबरदस्त थी की निर्णायक मंडली को काफी मशक्कत के बाद आज के तीन के बदले 4 विजेताओं के नाम सामने आए हैं जो इस प्रकार है

प्रथम समरीन शाहब कक्षा 12वीं की छात्रा आजाद नगर भूली

धनबाद इन्होंने पेंटिंग के माध्यम से वर्तमान में चल रही परिस्थिति को एक ही पेंटिंग में बहुत अच्छे से दर्शाया है

द्वितीय पर कोमल साव सब्जी पट्टी झरिया धनबाद और गुंजा कुमारी कक्षा पांचवी केसी गर्ल्स स्कूल कतरास मोड़ झरिया इन दोनों ने भी कोरोना वायरस से कैसे बचें या पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया है

तृतीय गुलरुख कक्षा 12वीं की छात्रा नबीनगर वासेपुर धनबाद ने कुछ अलग और शानदार तरह की पेंटिंग प्रस्तुत की है

Next Story
Share it