अगले दो महिनों में इन विदेशी दौरों पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अगले दो महिनों में इन विदेशी दौरों पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अंकिता सिंह- Bachpan Express
हाल ही में न्यूयॉर्क से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले दो महिनों में कई विदेशी दौरे पर जा सकते है। मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी अक्टूबर के अंत में साऊदी अरब के दौरो पर जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह दौरा दोनो देशो के बीच आर्थिक संबंधो को मजबूत करेगा । साऊदी अरब में प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे, साथ ही उनके बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। जिसके बाद रियाद में आयोजित अंतरराष्ट्रिय निवेश सम्मेलन में शिरकत करेंगे।आपको बता दें, सऊदी के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में दो अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश रवाना होंगे । जिसमे पहले उनका बैंकॉक दौरा शामिल हैं।बैंकॉक में आयोजित आसियान सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई अन्य देशों के प्रमुख भी शिरकत करेंगे। बैंकॉक दौरे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के लिए रवाना होंगे जहां वह ब्रिक्स देशों की बैठक में शामिल होंगे।

Next Story
Share it