मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक्सप्रेस वे के विषय पर हुई बैठक को संबोधित किया..............

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लखनऊ में एक्सप्रेस वे के विषय पर हुई बैठक को संबोधित किया..............

Aarti: लखनऊ में बुधवार को लोक भवन में डिफेंस कॉरिडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ,गंगा एक्सप्रेसवे के विषय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा है कि यह यूपी की आर्थिक लाइफलाइन है इन परियोजनाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना पर तत्काल स्वीकृति लेकर कार्य शुरू करें अधिकारियों को आदेश देते हुए यह भी कहा कि इस मामले में जमीन की खरीद-फरोख्त पर भी तत्काल रोक लगा दिए जाए |

बैठक में हुई समीक्षा पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण में देरी के बाद खुलते ही कई जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के निशाने पर आ गए| सीएम ने दो टूक कहा कि एक काम ना करने वाले डीएम फील्ड से हटा दिए जाएंगे|

यदि उनकी उम्र 50 के पार है तो वह अपना वीआरएस दे सकते हैं| बताते चलें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने तीनों परियोजनाओं की समीक्षा की थी इसमें तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा है कि इसके गुणवत्ता में कोई कोताही न होने पाए अगर किसी भी तरह की कमी मिलती है तो प्रोजेक्ट मैनेजर की जवाबदेही होगी|

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस परियोजना पर कार्यालय के अधिकारियों पर नजर रखी जाएगी मुख्यमंत्री स्वयं हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यों की समीक्षा करेंगे| योगी जी ने कहा है कि प्रोजेक्ट में पुल, पुलिया, आरओबी, फ्लाईओवर, का निर्माण डेढ़ महीने में शुरू कर दिया जाए|

निर्माण कार्य में तेजी के लिए रेल मंत्रालय से बातचीत के साथ पत्र व्यवहार भी करें इस बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव सूचना निदेशक सभी उपस्थित थे l

Next Story
Share it