योगी सरकार का सराहनीय फैसला

  • whatsapp
  • Telegram
योगी सरकार का सराहनीय फैसला
X

योगी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश में कई कदम उठाये है जिसका परिणाम भी दिखाई पड़ रहा है | पर इन क़दमों के बीच ये खबर भी है की जो लोगो रोज काम करते है और अपने परिवार का पेट भरते है उनके लिए बड़ी मुश्किल हो रही है |

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1239957945367932929

योगी सरकार ने इस बात का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को निर्देश दिया कि उन लोगो कि पहचान कि जाए जो इस समय कोरोना वायरस के कारण मुश्किल में है और उनको अपने परिवार का खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है |

योगी सरकार कि गरीब मजदूरों के प्रति सहानभूति पूर्ण व्यवहार सराहनीय है - देश के ऐसे ही नेता कि जरुरत है जो उन लोगो के लिए काम करे जो गरीब है वंचित है और जिन्हें राज्य के सहारे के जरुरत है |

Next Story
Share it