24 घंटे में कोरोना के 796 पॉजिटिव केस, 35 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • whatsapp
  • Telegram
24 घंटे में कोरोना के 796 पॉजिटिव केस, 35 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
X

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक दिन में 141 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अबतक कुल 857 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 308 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना के केस आने बंद हो गए हैं. इनमें शुरू में कई पॉजिटिव केस आए थे. नेशनल कैडेट कोर्ड की भी मदद ली जा रही है. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉलंटियर किया है. पीएम मोदी ने कहा कि जान भी है जहान भी है. अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है

Next Story
Share it