
अंकिता सिंह-एक बीमारी आपकी शरीर में हजारों प्रकार के विकार को जन्म देती है।इसलिए किसी भी बीमारी को नज़रअंदाज करने की भूल कभी न करें , ध्यान न देने पर...
अंकिता सिंह-
एक बीमारी आपकी शरीर में हजारों प्रकार के विकार को जन्म देती है।इसलिए किसी भी बीमारी को नज़रअंदाज करने की भूल कभी न करें , ध्यान न देने पर कहीं ऐसा ना हो कि बीमारी बढ़ जाए या फिर किसी और तरह का नुक्सान पहुचाए।ऐसी ही एक बीमारी है जो अपने साथ कई बिमारियों और कमजोरियों को न्योता देती हैं। डायबिटिज़ ही वह बीमारी है जिसका उपचार समय पर नही करवाया तो आँखो की रोशनी पर बात आ सकती है।आपको बता दें, अगर अचानक से आप को धुंधला या फिर देखने में परेशानी हो ,तो यह टाइप 2 डायबिटिज़ का लक्षण है ,ऐसे लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लें और इलाज करवाए। इसके साथ फाइबर और कम कैलोरी के सेवन से आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते है।