गरीबों का मसीहा बने अली अकबर के दोनों बेटे, 415 क्विंटल खाद्य सामग्री बांटकर मिटाई भूख
पाकुड़। शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के बाद अब गरीब दुखियारों का मसीहा बने अज़हर इस्लाम और मेजाहर इस्लाम। दोनों भाई ने अब तक 415 क्विंटल खाद्य सामग्री...


पाकुड़। शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के बाद अब गरीब दुखियारों का मसीहा बने अज़हर इस्लाम और मेजाहर इस्लाम। दोनों भाई ने अब तक 415 क्विंटल खाद्य सामग्री...
पाकुड़। शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के बाद अब गरीब दुखियारों का मसीहा बने अज़हर इस्लाम और मेजाहर इस्लाम। दोनों भाई ने अब तक 415 क्विंटल खाद्य सामग्री बांटकर जरूरतमंदों का भूख मिटाई है। अज़हर इस्लाम ने बताया कि सीतेशनगर, अंजना, चांचकी, नयापाड़ा, जानकीनगर, बेलपोखर, पृथ्वीनगर, जयकिष्टोपुर, हरिहंज, हरिहारा, गंधाईपुर, नया चांदपुर, काबिलपुर, मनिरामपुर, संग्रामपुर, कुमारपुर, विक्रमपुर, रणडांगा, इशाकपुर, शैतानखाना, सितापहाड़ी, नसीपुर, रहसपुर, भवानीपुर, फारसा, बोस्टमडांगा, सुंदरपहाड़ी, हिरणपुर के बेलपहाड़ी, जियाजोड़ी आदि गांव के गरीबों के बीच बिना किसी भेदभाव किए 260 क्विंटल चावल, 130 क्विंटल आलू व 25 क्विंटल दाल निःशुल्क बांटा गया। वितरण कार्य पिछले 10 दिनों से लगातार चल रहा है। युवा चेहरा अज़हर ने कहा लॉकडाउन के बाद दैनिक मजदूरी करने वाले परिवार के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। तमाम दुःख-दर्द को ध्यान में रखकर भूख मिटाने का उठाया गया है। गौरतलब है कि अज़हर इस्लाम और मेजाहर इस्लाम नामी गिरामी पत्थर व्यवसायी अली अकबर के सुपुत्र है। इधर इस नेक काम को देख कर क्षेत्र के लोग काफी खुश है। लोगों ने इस कदम सराहा है।