अब बलिया जाना हो जाएगा आसान

Update: 2019-12-14 15:40 GMT

मंत्रिपरिषद ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को बलिया से जोड़ने के लिए ‘बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे’ के विकास हेतु ‘परियोजना विकास एवं डी0पी0आर0 परामर्शी’ के चयन सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

इसके दृष्टिगत ‘बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे’ परियोजना का संरेखण निर्धारित करने हेतु आवश्यक सर्वे/अध्ययन कराए जाने, परियोजना की डी0पी0आर0 तैयार कराने, परियोजना विकास एवं क्रियान्वयन हेतु आवश्यक अभिलेख तैयार कराने आदि कार्यों के लिए ‘परियोजना विकास एवं डी0पी0आर0 परामर्शी’ का चयन किया जाएगा।

‘परियोजना विकास एवं डी0पी0आर0 परामर्शी’ के चयन के लिए आर0एफ0क्यू0-कम-आर0एफ0पी0 जारी कर तथा उसके सापेक्ष प्राप्त न्यूनतम वित्तीय प्रस्तावों के आधार पर ‘परियोजना विकास एवं डी0पी0आर0 परामर्शी’ को चयनित किया जाएगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को बलिया से जोड़ने के लिए ‘बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे’ के निर्माण से पूर्वांचल क्षेत्र के समस्त जनपदों के लिए प्रदेश की राजधानी से ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ एवं यमुना एक्सप्रेस-वे के माध्यम से देश की राजधानी तक त्वरित गति की सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।

Similar News