हिन्दुओ के पवित्र त्योहार से पहले ही देश भर मे ये खबर चलती है और सरकार को भी पता है की मौसम के कारण इस समय प्रदूषण बढ़ जाता है | बारिश से ये ठीक हो जाएगा | कानपुर आई आई टी के पास कृत्रिम बारिश करा टेस्ट किया गया था और अगर सरकार चाहे तो वो पानी का छिड़काव , प्रदूषण वाले वाहनों का प्रवेश और अन्य उपाय कर इसे कम कर सकता है पर हर साल दिवाली आते ही देश भर की मीडिया जहरीली हवा बता देती है और लोग शोर मचाने लगते है जिससे इस त्योहार का मजा खराब होता है |