85 लाख ग्राहक जुलाई में Jio ने जोड़े, 60 लाख यूजर्स ने छोड़ा एयरटेल-वोडाफोन का साथ
विजयंका यादव
देशभर में मोबाइल कनेक्शन की कुल संख्या जुलाई के आखिर तक 116.83 करोड़ तक पहुंच गई. यह जून 2019 के मुकाबले 0.24 फीसदी अधिक है.आंकड़ों के अनुसार जुलाई में रिलायंस जियो ने सबसे अधिक मोबाइल कनेक्शन 85,39,325 जोड़े और उसके कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 33,97,94,939 तक पहुंच गई. प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में सिर्फ रिलायंस जियो और BSNL के यूजर्स की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है बाकी अन्य सभी कंपनियों के कनेक्शन घटे हैं.