चुनाव के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह के आवास पर बैठक 20 मिनट के लिए चली। बैठक पहले गृह मंत्रालय में निर्धारित थी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से बहुत अच्छी और फलदायी मुलाकात हुई। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। हम दोनों इस बात पर सहमत हुए कि हम दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।"