प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथोपिया दौरे पर विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंधों के सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने हर तरह के आतंकवाद की निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कई समझौतों का आदान-प्रदान भी हुआ है।
सुधाकर दलेला कहा कि दोनों नेताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और इथियोपिया ज़्यादा समावेशी, न्यायसंगत और नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक साथ खड़े हैं। दोनों देशों ने आपसी महत्व के वैश्विक मामलों पर एक साथ काम करने और उन्हें आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।