जीवन से समझौता करता बचपन

Update: 2019-10-06 16:49 GMT

अरुण कुमार बचपन

आज की कहानी दो आदिवासी बच्चों की है जिनसे हम अपनी यात्रा के दौरान एक दुकान के पास मिले इन दोनों बच्चों का नाम बब्लू और ब्रिजेश है ,जो एक घुमन्तु जनजाति वनवासी से सम्बन्ध रखते है | जिन्हें स्थानीय भाषा में बेड़िया भी कहते है ये जनजाति पूर्वी उत्तर प्रदेश में पाई जाती है , इनका कार्य नाच - गान करके अपने लिए आजीविका का सृजन करना है | हमने जब इन  बच्चों को देखा तो मन में एक दो सवाल उठा की थोड़ा सा क्यों ना  इनके बारे में जाने और मैने अपनी जिज्ञाषा की पूर्ति के लिए उनसे कई प्रश्न पूछे इनमे एक प्रश्न उनके शिक्षा के लिए किया तो वे बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिये  की ' हमरी लोग पढ़ाई नाही करित '|

उनसे कारण पूछने पर उन्होंने बताया की हमरे बाबू बीमार रहते है तो हम ही दोनों भाई गाना गा कर ही कमाते है , दोनों बच्चो के आँखों में झलकती वो मासूमियत देख मन में यही प्रश्न बार -बार उठ रहा था की आज हम जिस शदी में है जहाँ दुनियाँ मंगल , चँद्रमा पर जीवन की सम्भावना देख रही है जिस देश के एक तबके  के बच्चे डिजिटल दुनिया का लुत्फ उठा रहे है,उसी तबके के कुछ बच्चे अपने जीवन के मूलभूत जरुरत तो दूर दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे है | क्या इनको शिक्षा का अधिकार नहीं ? क्या इनको पोषण का अधिकार नहीं ?क्या इनको बचपन का अधिकार नहीं ? यही प्रश्न मन में काफी देर तक चलता रहा |

Similar News