बलरामपुर : रामजन्म भूमि पर फैसले से पहले पुलिस हुई सर्तक, फ्लैग मार्च निकाल लोगों को शांति बनाए रखने का दिया संदेश

Update: 2019-11-05 06:35 GMT

:

हिमांशी बचपन एक्सप्रेस

सुप्रीमकोर्ट द्वारा राम जन्म भूमि पर फैसला सुनाने से पहले पुलिस समाज में सामाजिक समरसता और भाईचारा कायम रखने के लिए सतर्क हो गई है । जानकारी के अनुसार गांव से लेकर शहर तक पुलिस की टीमें मुनादी करके लोगों को जानकारी देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही हैं ।

वही इसके अलावा भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है । आपको बता दे कि जनपद पुलिस मुख्यालय से लेकर सभी थानों पर हर समुदाय के बुद्धिजीवियों के साथ मीटिंगों का आयोजन भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

वही इस दौरान एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि अनर्गल बयानबाजी करने वाले तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है । साथ ही उन्होंने कहां की बावजूद इसके अगर किसी के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Similar News