भारत के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे जस्टिस बोबडे ...........

Update: 2019-10-30 15:45 GMT

Aarti: मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को मुख्य न्यायधीश पद के लिए नियुक्त कर लिया है । 17 नवम्बर को मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई सेना निवृत्त होने के बाद 18 नवंबर को जस्टिस बोबडे पद की शपथ लेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में जस्टिस बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जिसमें राम जन्मभूमि मामला भी शामिल है ।मंगलवार को राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 124( 2) में प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जस्टिस एस ए बोबडे को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया|

जस्टिस बोर्डे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। नागपुर विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी करने के बाद 1978 में वह महाराष्ट्र बार काउंसिल में अधिवक्ता के तौर पर पंजीकृत हुए और उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के समक्ष वकालत शुरू की|

उन्होंने नागपुर के हाई कोर्ट के मुख्य पीठ और सुप्रीम कोर्ट में भी 21 वर्ष से ज्यादा समय तक वकालत की है 1998 में वरिष्ठ हुए संवैधानिक प्रशासनिक कंपनी पर्यावरण और चुनाव कानून में उनकी विशेषज्ञता है|

पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में जस्टिस अरविंद बोर्डे को सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।

Similar News

Electoral Bond controversy