ICC test Ranking: रोहित शर्मा की रैंकिंग में भारी उछाल

Update: 2019-10-08 08:49 GMT

सृष्टि पांडेय
भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाने का फायदा हो गया , और साथ ही वे टेस्ट रैंकिंग के करियर के 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं . बता दें कि रोहित ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाये थे .दोनों पारियों में शतक लगाने की वजह से ही रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग में भारी उछाल आयी है . जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुसरे स्थान पर तो कायम है ही पर , 900 अंक से नीचे गिर गए हैं . ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं और वहीँ विराट कोहली स्मिथ से 38 अंक पीछे हैं. गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन को भी फायदा हुआ है , पहली पारी में उन्होंने सात विकेट लिए थे , जिसकी वजह से अब वो 14वें स्थान से टॉप टेन गेंदबाज़ों और साथ ही टॉप फाइव की लिस्ट में भी में शामिल हो गए हैं .

Similar News