लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता , अब 48153 रुपये में मिल रहा है 10 ग्राम
लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता , अब 48153 रुपये में मिल रहा है 10 ग्राम
नई दिल्ली: इस कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। आज एकबार फिर सोना सस्ता हुआ है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार सोना आज 186 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48125 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।
वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार को सोना 48311 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमत में भी आज गिरावट देखी जा रही है। आज चांदी 266 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ 61393 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला। मंगलवार को चांदी 61659 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमत में नरमी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 16 रुपये की गिरावट के साथ 48051 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 33 रुपये की तेजी के साथ 61838 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 8075 और चांदी 18587 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के बाद सोना आज अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8075 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18587 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48125 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47932 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44083 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36094 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28153 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के ताजा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.68 डॉलर की गिरावट के साथ 1787.45 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 22.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
सोने की ऐसे करें पहचान
आईएसओ (ISO) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।