हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी की धानमंडी में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू, किसानों में ख़ुशी की लहर
हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी की धानमंडी में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू, किसानों में ख़ुशी की लहर, सीएम भजनलाल शर्मा का जताया आभार एंकर विजुअल: हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी की धानमंडी में मंगलवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की गई।इस मौके पर पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने सरसों की तौल कर सरसों की सरकारी खरीद शुरू की ।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी की सरकार ने वर्ष 2025-26 में सरसो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रूपये प्रति क्विटल व चने के लिए 5650 ₹ प्रति क्विटल निर्धारित किया है। जिसके तहत आज टिब्बी क्रय विक्रय सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है। किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस मौके स्थानीय व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे।