रांची: रिम्स में दो दिन पूर्व कोरोना संदिग्ध मर गया था उसके जांच में कोरोना नेगेटिव आया है. 50 वर्षीय यह मरीज खेलगांव के सुग्नु का रहने वाला था.
विदित हो कि इस मरीज को लेकर रिम्स में काफी हंगामा भी किया गया था. इस मरीज को टीबी की बीमारी को लेकर रिम्स लाया गया था और उसे एमर्जेन्सी में भर्ती कराया गया था.
वहीं रिम्स प्रबंधन का कहना था कि सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव को सौंपा जायेगा. अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जहां एक ओर रिम्स प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. वहीं मृतक के परिजनों को भी राहत मिली.
फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम करने के लिए तैयारी की जा रही है जिके बाद शव परिजनों को सौंप दी जाएगी