गुमला जिला की बेटियों ने पीएम केयर फंड के लिए अपने छोटे-छोटे पॉकेट मनी से 2440 रुपए का योगदान किया

Update: 2020-04-18 18:10 GMT

वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 03 मई 2020 तक विस्तारित की गई है।

गुमला जिला की बेटियों ने आज पीएम केयर फंड के लिए अपने छोटे-छोटे पॉकेट मनी और दादी, नानी से प्राप्त पैसों को जोड़कर उपायुक्त शशि रंजन के माध्यम से 2440 रुपए पीएम केयर फंड में योगदान दिया।

श्रेयांशी तथा प्रियांशी नामक इन दो बच्चियों की यह छोटी पहल एक बड़े चित्र की ओर इशारा करती है। यह एक इशारा है कि इस आपदा की घड़ी में हम सभी चाहे जिस भी रूप में हो अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद करने में तत्परता दिखाएं।

जिला प्रशासन सभी लोगों से अपील करता है कि आप अपने अपने घरों में रहे एवं इस जंग में हमारा साथ दें।

Similar News