रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया कर्नल चिवांग रिंचेन सेतु का लोकार्पण

Update: 2019-10-21 15:18 GMT


भारतीय सेना के सीमा सड़क निर्माण विंग द्वारा लद्दाख के अग्रिम क्षेत्र में 14650 फ़ीट की ऊँचाई पर कर्नल चिवांग रिचेन सेतु का निर्माण किया गया है | जिसका लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया |

यह सेतु भारत और चीन सीमा के समीप होने के कारण भारत के लिए काफी महत्व पूर्ण है ,इस सेतु के बन जाने से सेना अब आसानी से अपने टैंक ले जा सकेगी |

इस सेतु का नाम कर्नल चिवांग के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है जो लद्दाख में एक उच्च अधिकारी के रूप में पदस्थ थे | कर्नल चिवांग को उनकी बहादुरी के लिए उन्हें दो बार महावीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है |

Similar News