दिल्ली में सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ के पुराछात्र सम्मलेन का हुआ आगाज

Update: 2019-12-15 13:02 GMT

* सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस एलुमनाई मीट आज डिप्टी चेयरमैन हॉल, कांस्तित्युसन क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली मे आयोजित की गई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे ' *मानींय श्री कुलजीत सिंह चहल* , महामंत्री, बीजेपी, दिल्ली प्रदेश भी शामिल हुएजिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभ आरम्भ किया I


मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सीएमएस एलुमनाई का स्वागत करते हुए, सीएमएस के संस्थापक, *डॉ जगदीश गांधी* ने कहा कि सीएमएस के पूर्व छात्रों ने हमेशा विश्व एकता और विश्व शांति लाने के लिए वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा को आगे बढ़ाया है I

उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी से विश्व संसद बनाने कि अपील की, डॉ गांधी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं जिन्होंने दुनिया भर में यात्रा के दौरान सभी प्रमुख विश्व नेताओं से मुलाकात करके दुनिया को एकजुट करने की पहल की है I


डॉ जगदीश गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से दुनिया के 2.5 अरब बच्चों और आगे आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्व के सभी प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्रों की बैठक भारत मे बुलाकर एक वैश्विक लोकतंत्र (विश्व संसद) की स्थापना करने की अपील की विश्व नेताओं की इस बैठक का एजेंडा विश्व संसद के गठन के माध्यम से दुनिया का एक नयी राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था तैयार करना चाहिए ताकि संसार के 2.5 अरब बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके I


Similar News

Electoral Bond controversy