दिल्ली सरकार ने फिर से पकड़ा सम - विषम का रास्ता

Update: 2019-09-14 04:22 GMT

अरुण कुमार
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा दिल्ली में 4-14 नवम्बर तक सम - विषम की योजना लागू होगी, मुख्यमंत्री ने कहा इस व्यवस्था के लागू होने से दिल्ली के प्रदुषण में 10-20 फीसदी की कमी आती है , मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली ही एक मात्र शहर है जहाँ पर प्रदूषण में कमी दर्ज की जा रही है और जल्द ही सर्दिया आने वाली है जिससे पड़ोसी राज्यों में में परा ली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ेगा इस स्थित को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है, अब तक दिल्ली सरकार दो बार इस व्यवस्था को लागू कर चुकी है .

Similar News