धनबाद: सिटी एसपी ने किया चेकपोस्ट पर औचक जांच, कहा फर्जी रूप से प्रेस स्टिकर लगाकर घुमा तो कार्रवाई तय

Update: 2020-04-15 14:16 GMT

धनबाद : लॉक डाउन की बढ़ाई गई अवधि में बुधवार से पुलिस ने बेवजह निकलने वाले पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. धनबाद शहर के सिटी एसपी आर रामकुमार ने पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड, श्रमिक चौक जैसे कई स्थानों पर औचक जांच किया.

जिसके तहत सड़क पर बेवजह निकलने वाले पकड़ कर थाना भेजे गए. मौके पर सिटी एसपी ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए सबों का घर में रहना बेहद जरूरी है. लोग घर में रखकर ही कोरोना को हरा सकते हैं. ऐसे में कोई बेवजह सड़क पर आया तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी.

इस दौरान सिटी एसपी ने ऐसे वाहनों का भी जांच किया जिसमें लोग प्रेस का बोर्ड या स्टिकर मारकर चल रहे थे. सिटी एसपी ने कहा है कि ऐसे वाहन जिसमे प्रेस लिखा है लेकिन कोई आईकार्ड या मान्य पास नही है उसपर कार्रवाई होगी.

Similar News