पाक से आ रहे ड्रोन से निपटने के लिए BSF खरीदेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

Update: 2019-10-14 12:37 GMT

:
BSF ने एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने का फैसला लिया है।जिससे पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।BSF ने इस फैसले को लेकर एक टेंडर जारी किया है इससे पहले बीएसएफ मीटिंग के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम को खरीदने का फैसला लिया गया था।


एंटी ड्रोन सिस्टम किसी भी ड्रोन को 10 किलोमीटर रडार में ट्रैक करने की क्षमता रखता हो। BSF को एक ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम चाहिए ,जो 360 डिग्री एंगल में काम कर सके और दिन हो या रात पूरे 24 घंटे नज़र रख सके।मीटिंग के दौरान सीमा सुरक्षा बल ने ये फैसला लिया है कि पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन से निपटने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदना होगा।
_स्थिति यादव

Similar News