घर बैठे सीखे पत्रकारिता के गुण, पत्रकारिता के छात्रों के लिए फ्री इंटर्नशिप का अवसर

Update: 2021-05-26 17:03 GMT

अगर आप पत्रकारिता के विद्यार्थी है और अपना लेख न्यूज़ पोर्टल में छपवाना चाहते है तो आप बचपन एजुकेशन के ऍप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर उसमे पत्रकारिता लेखन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग ले सकते है | अगर आप अच्छा लिखेंगे तो आपके लेख को बचपन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल पर न सिर्फ जगह मिलेगी बल्कि आगे चलकर आपको पेड इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा | 

इसी तरह से जो छात्र वीडियो पत्रकार बनना चाहते है या संपादन में रूचि रखते है वो भी बचपन एजुकेशन का एप डाउनलोड कर वीडियो संपादन की क्लास कर सकते है | इस क्लास का संचालन प्रख्यात सिनेमेटोग्राफर राजेश शाह द्वारा किया जाएगा और इसमें कई और बड़े नाम आपको पढाने के लिए आएंगे | वीडियो संपादन का ये कोर्स एक साल का है जिसमे आपको हर महीने दो हजार रूपये का भुगतान करना होगा | भुगतान बचपन एजुकेशन के एप के माध्यम से किया जा सकता है | 

आप सीधे आप डाउनलोड कर क्लास से जुड़ सकते है या फिर हमें संपर्क कर सकते है -  bachpanexpress@gmail.com

Similar News

Apply for teaching positions