तेलंगाना में आयोजित होगी 2025 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता

Update: 2025-02-21 04:41 GMT


इस साल की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना में होगा। तेलंगाना ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेज़बानी के लिए दुबई को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। इसकी घोषणा मिस वर्ल्ड लिमिटेड की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले तथा तेलंगाना सरकार की पर्यटन और संस्कृति सचिव स्मिता सबरवाल ने की।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 मई को होगा और इसका भव्य समापन समारोह रेजिडेंट में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के अन्य कार्यक्रम तेलंगाना के विभिन्न स्थानों पर होंगे। जूलिया मॉर्ले ने कहा कि तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति, नवाचार और आतिथ्य इस आयोजन के लिए आदर्श हैं। वहीं, स्मिता सबरवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम तेलंगाना की कला, पर्यटन स्थलों और हथकरघा उद्योग को प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर होगा।


Similar News