नाट्य कार्यशाला "The Actor's Craft" छात्रों की अभिव्यक्ति को निखारेगा : प्रो विनय कुमार पाठक
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर में सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से Cine-काव्य: द सिने-थिएटर क्लब द्वारा दो सप्ताह के नाट्य कार्यशाला "The Actor's Craft" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 3 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज़ में संपन्न होगी।
माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के दूरदर्शी मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आयोजित यह पहल छात्रों की रचनात्मक क्षमता को निखारने और उन्हें मंचीय अनुभव व कलात्मक अभिव्यक्ति का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली की प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा, प्रोफेसर आसिमा भट्ट (प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, सीएसजेएमयू, कानपुर) द्वारा किया जाएगा। वह अपने गहन रंगमंचीय अनुभव और प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को अभिनय की तकनीक, शारीरिक अभिव्यक्ति, संवाद कला, मंचीय अनुशासन एवं रंगकर्म की बारीकियों से परिचित कराएंगी।
स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज़ के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व तथा डॉ. प्रभात गौरव मिश्र, समन्वयक, Cine-काव्य: द सिने-थिएटर क्लब, के सहयोग से आयोजित यह कार्यशाला केवल अभिनय प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच विकसित करने का भी अवसर प्रदान करेगी। अब तक 100 से अधिक छात्र इस कार्यशाला में पंजीकृत हो चुके हैं, जो सीएसजेएमयू में कला और संस्कृति के प्रति छात्रों की बढ़ती रुचि और विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक वातावरण की समृद्धि को दर्शाता है।
यह कार्यशाला केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सीएसजेएमयू को राष्ट्रीय स्तर पर एक सांस्कृतिक एवं शैक्षाणिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। एनएसडी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के अनुभव को लेकर विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्रों को रंगमंच के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक छवि को और सुदृढ़ करेगा।