पहली बार ठाकरे परिवार की बहू मुखपत्र सामना की संपादक बनी

Update: 2020-03-02 03:25 GMT

:

रंजीत कुमार बचपन एक्सप्रेस
उदय ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी पत्नी रश्मि उदय ठाकरे संपादक बनी है . शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उदय ठाकरे की पत्नी रश्मि उदय ठाकरे पार्टी का अब मुखपत्र सामना की नई संपादक होंगी.|

23 जनवरी 1988 में इस संस्था की स्थापना हुई थी इस संस्था के संस्थापक बाल ठाकरे बने थे. बाल ठाकरे के बाद उदय ठाकरे ने सामना का प्रभार संभाला था.मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था और अब रश्मि संपादक बनी हैं. |

Similar News