. झारखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में अर्धसैनिक बलों के 4 जवानों की आपसी फायरिंग के दौरान मौत हो गई यह घटना रांची के खेल परिसर की है वहां कमांडेंट से शिकायत किए जाने से नाराज जवान ने कंपनी कमांडर को गोलियों से भून दिया कमांडर ने कमांडेंट्स से छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान की अनुशासनहीनता की शिकायत की थी |
दूसरी घटना बोकारो की है चाईबासा से दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी बोकारो के गोमिया में आपस में ही भिड़ गए यहां आपसी फायरिंग में असिस्टेंट कमांडेंट और दो अधिकारियों की मौत हो गई वहीं 4 जवान घायल हो गए ।
बताते चलें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने आए अर्धसैनिक बलों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है उन्हें वाटर कैनन से खाना बनाने के लिए और पीने का पानी दिया जा रहा है जिस पानी का उपयोग दमकल विभाग में किया जाता है उस पानी से सैनिकों को इस्तेमाल करने के लिए दिया जा रहा है यह शिकायत चुनाव कराने झारखंड आए सीआरपीएफ 222 बटालियन ने अपनी कंपनी कमांडर ने सीआरपीएफ के दिल्ली मुख्यालय और राज्य अथॉरिटी से लिखित रूप में की है।