बजरंग पूनिया को मिली सेमीफाइनल में हार , पर हासिल किया ओलिंपिक कोटा

Update: 2019-09-19 14:50 GMT

सृष्टि पांडेय
World Wrestling Championship: दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया (Bajrang Punia) पुनिया गुरुवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा के बाद भी हार गए. बजरंग को 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफानल में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव ने बराबरी का स्कोर रहने के बाद भी मात दे दी. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 9-9 रहा लेकिन काजाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक दाव चार अंक का लगाया जिसके कारण बजंरग पुनिया को हार मिली. इस फैसले से हालांकि बजरंग नाखुश दिखे, और रेफरी पर भी सवाल उठ रहे हैं. बजंरग अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे. दौलत ने बजरंग को टेकडाउन से पटक दो अंक ले अच्छी शुरुआत की. बजरंग ने हालांकि तुरंत वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. पहले राउंड के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था. बहरहाल, बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया था.

Similar News