दुघवा में जंगल की सैर संग घर जैसा आनंद, बनेगा स्‍टे होम

Update: 2019-09-08 09:57 GMT

पर्यटन विभाग जंगल में सैलानियों के लिए स्टे होम बनाएगी। सैर करने वालों को अब घर जैसा माहौल मिल सकेगा । विभाग ने इस योजना के लिए पीलीभीत का चूका, खीरी का दुधवा नेशनल पार्क, बलरामपुर का सोहेलवा और बहराइच के कर्तनिया घाट का चुनाव किया है ।

जंगल के दस किलोमीटर के आसपास आने वाले स्थानीय निवासियों के घरों को स्टेहोम का रूप देकर सैलानियों को ठहराया जाएगा। 15 नंवबर से शुरू हो रहे दुधवा के शीतकालीन सत्र के लिए विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इससे पर्यटन को भी खूब बढ़ावा मिलेगा।

स्टे होम पूरी तरह इको फ्रेंडली होंगे। जंगल के लिए क्या जरूरी चीजें होती हैं। इसका ध्यान रखा जाएगा। सैलानियों के लिए आधुनिक जीवन शैली के सभी इंतजाम किया जायेगा। उनके खान-पान का विशेष ख्याल रखा जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय भोजन व नाश्ते को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें स्थानीय संस्कृति से भी परिचित कराया जाएगा।

Similar News

Electoral Bond controversy