आज देश का पहला युवा ट्रांसजेंडर पायलट उडाएगा विमान

Update: 2019-10-13 17:36 GMT


रंजीत कुमार
जल्द ही देश का पहला ट्रांसजेंडर एंडम हैरी कमर्शियल पायलट होंगे. और जल्दी उनका विमान उड़ाने का सपना संपूर्ण होने वाला है|20 वर्षीय एंडम हैरी केरल सरकार ने कमर्शियल लाइसेंस की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है|

एंडम हैरी के ट्रांसजेंडर की वजह से उनके घर वाले ने घर से बेदखल कर दिए|देश के पहले ट्रांसजेंडर एयरलाइन पायलट बने जिससे उनके जैसा लोगों को भी अपना सपना पूरा करने की प्रेरणा मिलें एडम हैरी का ऐसा उद्देश्य है|

वे बातों से पूरे देश के लोगों को जागरूक करने का चेष्टा कर रहे हैं. उनके पास कमर्शियल लाइसेंस नहीं है, जबकि प्राइवेट विमान का लाइसेंस है| इनको कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत है| घर से निकाले जाने के बाद उनके पास फीस देने के लिए पैसा नहीं है|

तीन साल की ट्रेनिंग में उनकी 23.34 लाख रुपए का खर्च होगा. यह रिपोर्ट के मुताबिक है|
एंडम हैरी का कहना है कि, मैं पहला ट्रांसजेंडर हूं जो कि एक निजी पायलट लाइसेंस प्राप्त किया हूं| मैं भारत में कमर्शियल पायलट के प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा हूं| इस परीक्षण को आगे बढ़ाने के लिए मुझे केरल सरकार आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.

Similar News

Electoral Bond controversy