अमेजॉन के मालिक ने किया सबसे महँगा तलाक ,रिकार्ड 35 मिलियन डॉलर पर बनी सहमती

Update: 2019-04-05 09:19 GMT

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेज़ॉन के बॉस जेफ़ बेज़ोस और उनकी पत्नी मैकेंज़ी के बीच रिकॉर्ड 35 बिलियन डॉलर (क़रीब 2420 अरब रुपये) के समझौते पर तलाक़ को लेकर सहमति बन गई है जो की लम्बे चले आ रहे अटकलों पर विराम लग गया।

जैसा की तलाक में सहमति हो पायी है उसके मुताबिक अब 25 साल पुरानी रिटेल कंपनी अमेज़ॉन में मैकेंज़ी की हिस्सेदारी 4 फ़ीसदी ही रहेगी.

साथ ही अब मैकेंज़ी वाशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर और बेज़ोस की स्पेस ट्रैवल फर्म ब्लू ओरिजिन में भी अपनी दिलचस्पी छोड़ देंगी ऐसा ही कयास लगाए जा रहे है.

बेज़ोस और मैकेंज़ी के बीत 35 बिलियन डॉलर राशि पर बने समझौते ने फ़्रांस में जन्मे अमरीकी अरबपति एलेक वाइल्डेनस्टाइन और उनकी पूर्व पत्नी जोसेलीन वाइल्डनेस्टीन के बीच 3.8 बिलियन डॉलर के समझौते को बहुत पीछे छोड़ दिया हैो इससे पहले सबसे महँगे तातलाक में इनका नाम था।

मैकेंजी ने इसी महीने दी जानकारी

मैकेंज़ी ने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की. उन्होंने इसी महीने ट्विटर जॉइन किया है और यह उनका पहला और एकमात्र ट्वीट है.

Similar News