क्या कोवीशील्ड देगी कोरोना से मुक्ति

Update: 2020-07-21 16:23 GMT


इस समय जो खबर आपको खुश कर देती है वह है कोरोना वैक्सीन से संबंधित खबरें| भारत सहित दुनिया की नामी कंपनियां कोरोना वैक्सीन विकसित करने में लगी है| कई देशों में यह खबर लगातार आ रही है कि उन्होंने वैक्सीन विकसित कर ली है|

कोई ह्यूमन ट्रायल स्तर पर है| इसी तरह से भारत में अदर पूनावाला जो सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ है , ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अक्टूबर-नवंबर तक 300 से 400 मिलियन वैक्सीन की डोज तैयार करने की बात कर रहे हैं|

जहां एक ओर कंपनी लोगों पर लगातार शोध करती जा रही है वही वह कंपनी इतनी निश्चिंत है कि उसकी दवा काम करेगी इसलिए प्रोडक्शन भी लगातार चल रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल कोरोना का खात्मा हो सकता है|

हालाकि वो भी मानते है की अभी उनकी कंपनी भी पूरी तरह से ये नहीं कह सकती की इसकी कितनी डोज लोगो को लेनी होगी ये सिंगल डोज वैक्सीन होगी या मल्टीपल ये अभी कहा नही जा सकता |

जो भी हो अगर ये वैक्सीन तत्काल राहत प्रदान करती है तो ये देश और दुनिया के लिए बड़ी राहत की खबर होगी |

Similar News

Electoral Bond controversy