66 लाख का लोन हडपा

Update: 2019-10-07 14:37 GMT

ज्योति जायसवाल Bachpan Express
शनिवार को देर रात विकास नगर पुलिस ने महिला समेत तीन जालसाजो को गिरफ्तार किया।आरोपियों ने पंजाब एण्ड सिंध बैंक में फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज जमा कर 66 लाख रूपये का लोन लेकर हडप लिया था।15 महिने पहले बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था।इसके आलावा सात आरोपियों की तलाश की जा रही है।धीरज कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, 'आपरेशन 420' अभियान के तहत गुडंवा के पुरानी बस्ती कल्याणपुर निवासी रामकुमार, ठाकुरगंज के हुसैनाबाद निवासी नियाज अहमद और मडियाव के भरतनगर निवासी सुमित्रा देवी को गिरफ्तार किया गया है।बैंक प्रबंधक अरुण कुमार ने अगस्त 2018 मे मुकदमा दर्ज कराया था।

Similar News