मच्छरों में बायोलॉजिकल बदलाव से कम होगा डेंगू का खतरा !

Update: 2019-10-04 17:19 GMT

अंकिता सिंह-
आज दुनिया भर में मच्छरों की संख्या बढ़ने के साथ साथ उनसे होने वाली बीमारियां भी विशाल रूप धारण कर रही है। ऐसे में जरूरी है कि हम खुद को इन मच्छरों से बचा कर रखें। हालांकि मच्छरों को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। लेकिन उन्हें रोकने के लिए हम अलग-अलग तरह के प्रयास कर सकते हैं । आपको बता दें, कि देश की राजधानी दिल्ली जल्दी एक ऐसा उपाय आजमाने जा रही है जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों पर रोक लगाया जा सकता है। यह तकनीक जिसे हम उपाय भी कह सकते हैं,यह ब्राजील में काफी सालों से उपयोग में लाया जा रहा है,और अब भारत में भी इस पर काम शुरु कर दिया गया है। पुडुचेरी के एक रिसर्च सेंटर में सोध चल रहा है। इस शोध में एक ऐसे बैक्टीरिया का निर्माण किया जाएगा जिनसे मच्छरों में बायोलॉजिकल बदलाव आएगा और वह डेंगू फैलाने में असक्षम हो जाएंगे।

Similar News