कोरोना के महासंकट में मधु पहुंचा रहीं हैं गरीबों तक मदद

Update: 2020-04-07 20:21 GMT

लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण इस समय पूरा भारत प्रभावित है। इस महामारी से बचाव के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस लॉकडाउन में केवल महत्वपूर्ण चीजों को छोड़कर सभी प्रकार की सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद है। ऐसे में मजदूर व नीचे तबके के लोग इस बंदी के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। सरकार का दावा है कि ऐसे लोगों के लिए खाने व रहने का आयोजन किया गया है। लेकिन जो मजदूर व गरीब इस सेवा से वंचित रह जाते हैं, उन्हें उनके स्थानीय लोग या फिर किसी समाजिक संस्था से जुड़े लोग मदद पहुंचा रहे हैं।

मधु कुमारी पहुंचाती हैं मदद

22 साल की मधु कुमारी लखनऊ में अपने मम्मी पापा के साथ रहती हैं और वो एक संस्था से जुड़कर बुजुर्ग लोगों तक मदद पहुंचाती हैं।

उनका कहना है, 'मैं सोचती हूं कि अगर मुझे वायरस लग गया तो मैं रिकवर कर जाउंगी, लेकिन जो लोग बुजुर्ग हैं उनके लिए ज़्यादा मुश्किल होगी। इसी वजह से मैं यह कर रही हूं।' मधु को जहां से भी इस प्रकार का कॉल आता है वो वहां घर का बना खाना पहुंचाती है। वो कहती हैं इस छोटे से अच्छे काम के जरिए उन्हें अब काफी अच्छा महसूस होता है।

Similar News